कुशीनगर (प्रभात):आज गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भगवान बुद्ध की नगरी में आगमन होना है मुख्यमंत्री बनने के बाद कुशीनगर में उनका पहला दौरा है उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
साथ ही उनके अगवानी के लिये प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री कुशीनगर में पहले ही पहुँच चुके है जिनमे स्वामी प्रसाद मौर्य, सूर्य प्रताप शाही, सिद्धार्थ नाथ सिंह अन्य शामिल है।
गौरतलब है की सीएम योगी के कार्यक्रम के लिये प्रशासन ने कसया क्षेत्र के मैनपुर कोठी में व्यस्था की जहाँ हेलीपैड से लेकर कई परियोजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ इंसेफ्लाइटिस उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीकाकरण का शुभारंभ कर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रशासन ने मुख्यमंत्री के जिले में मुसहर बस्ती की निरीक्षण को देखते हुए मैनपुर गांव के नजदीक मुसहर बस्ती को रातो दिन कर रूप रेखा बदल दिया।
आज बस्ती में लगभग सभी का शौचालय, नाली ,रास्ते सहित सरकारी योजनाओं का लाभ दिया है ।
kushinagar dist. me fazilnagar se attach gaw h jaha yogi ji kr aane pr light aa rhi h nhi to yha 24 hours me sirf 2 hours hi ligjt aati h..