Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार पटहेरवा शहीद रामेश्वर गुप्ता को दी गयी अंतिम विदाई, भारी संख्या में लोग...

शहीद रामेश्वर गुप्ता को दी गयी अंतिम विदाई, भारी संख्या में लोग रहे मौजूद

0
1667
Rajeshwar gupta

कुशीनगर : चीन सीमा पर तैनात रहे रामेश्वर गुप्ता की ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुकने से शहीद हो गये थे।

गुरुवार देर रात उनका शव उनके पैतृक गांव पटहेरवा थाना क्षेत्र के बदुराव पहुँचा, जहां आज दोपहर में जिला पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान देने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।

उस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे,विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का सुबह से शहीद के घर पहुँचना शुरू हो गया था।

Advertiseing

परिवार ने किया मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग

शहीद रामेश्वर गुप्ता के परिजनों ने सुबह अपनी मांगों को लेकर, अंतिम संस्कार करने से साफ मना कर दिया तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने पर अड़ गये।

हालांकि सांसद रमापति राम त्रिपाठी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा द्वारा उनकी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन देकर किसी तरह मनाया, तब जाकर सैनिक सम्मान देने के बाद अंतिम संस्कार किया गया।

परिजनों ने सरकार से की मांग

परिजनों ने सरकार से सरकारी नौकरी, आर्थिक मदद की मांग की है।

कौन-कौन रहे मौजूद

शहीद के अंतिम विदाई देने में भारी संख्या में लोगों के अलावा, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजेश्वर सिंह,देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी,कांग्रेस नेता मनोज सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता व नेता नंदलाल बिद्रोही, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS