पडरौना की जूही राय सिविल सेवा में चयनित,पहले प्रयास में पाया 155 वी रैंक

0
793

कुशीनगर (प्रभात):यूपीएससी के मुख्य परिक्षा का नतीजा बुधवार को घोषित हुये जिसमे इस बार पडरौना क्षेत्र के भिसवा सरकारी गाँव की जूही राय ने सफलता हासिल की है जिनको 155 वा रैंक हासिल हुआ है जिन्हें पहले प्रयास में ही बड़ी कामयाबी मिली है.

ख़बर मिलने पर उनके गाँव भिसवा सरकारी ,रिश्तेदारों,शुभचिंतको का बधाई देने के लिये उनके घर पर जमावड़ा लग गया जूही को उनके रैंक के हिसाब से IPS में चयन हुआ.

जूही ने 10 वी और 12 वी पडरौना नगर के सेंटथेसेस स्कूल से की तथा आगे की पढाई के लिये दिल्ली के राजहंस कॉलेज में दाखिला ले कर बीएसी किया तथा दिल्ली में ही रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी.

हम  इस सफलता पर कुशीनगर न्यूज़ टीम व अपने सभी पाठकों की तरफ से जूही राय  को बहुत-बहुत बधाईया व शुभकामनाएं…

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.