Friday, December 1, 2023
Homeकुशीनगर समाचारपरवरपार में एक सप्ताह से ट्रांसफर्मर और पोल तार गिरे,बड़े हादसे का...

परवरपार में एक सप्ताह से ट्रांसफर्मर और पोल तार गिरे,बड़े हादसे का इन्त्जार कर रहा विभाग

कुशीनगर (प्रभात):कसया तहसील क्षेत्र के परवरपार में पिछलें दिनों आये आधी तूफान से गाँव में लगे ट्रांसफर्मर पोल तार उखड़ गये है सभी बिजली तार गाँव के मुख्य मार्ग पर गिरे पड़े है परन्तु एक सप्ताह बीतने के बाद भी गाँव के लोगो द्वारा विभाग को जानकारी देने के बावजूद अभी तक कोई कारवाही नहीं की गयी है.

जिससे आने जाने वाले लोगो में भय का माहोल बना हुआ है की कोई बिजली के चपेट में ना आ जाये परवरपार गाँव के रितेश मिश्र ने कुशीनगर न्यूज़ को बताया की बिजली ट्रांसफर्मर,पोल तार गिरे एक सप्ताह से अधिक हो गये विभाग को कई बार पूरी जानकरी देने के बावजूद कोई कारवाही नहीं हो रही है.

अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाकर मामले को टाल रहे जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है लग रहा विभाग किसी बड़े हादसे होने का इन्त्जार कर रहा.

ग्रामीणों की मांग है की बिजली पोल-तार व ट्रांसफर्मर को दुरस्त कराकर जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति शुरू की जाये.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular