कुशीनगर (प्रभात):भूमि विवाद को निपटाने के लिये एसपी यमुना प्रसाद ने जिले सभी थानों में एक राजस्व पुलिस टीम गठित करने का आदेश दिया है अब इस टीम की जबाबदेह तय होगी.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी थानों पर एक राजस्व पुलिस टीम गठित होगी जिसमे एक दरोगा व चार सिपाहियों की तैनाती होगी.भूमि विवाद के किसी मामले में राजस्व विभाग के अधिकारी या कर्मचारियों को पुलिस टीम की आवश्यकता होगी उन्हें जीडी में दर्ज कर फौरन पुलिस टीम को भेजा जायेगा.
पूर्व में इस तरह की व्यस्था न होने के कारण भूमि विवाद से सम्न्धित मामलो को निपटाने में काफी दिक्कत होती थी क्यों की पुलिस बल के जिम्मेदारी और जबाबदेही ना होने के कारण कई बहाने चल जाते थे जैसे अन्य मामलो में व्यस्त या पुलिस बल की कमी अन्य बहाना बना कर काम चल जाता था,जिसका परिणाम भूमि विवाद के मामलो को निपटने में समय लग जाता या नहीं हो पाता था जिससे बाद में भूमि विवाद फौजदारी मामलो में बदल जाता था.