कुशीनगर (प्रभात):सोमवार रात को डीएम आंद्रा वामसी व एसपी यमुना प्रसाद ने अचानक खड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सालिकपुर पुलिस चौकी पर छापेंमारी की जहा अवैध रूप से बालू निकाल कर ले जानी वाली गाडियों पुलिस चौकी के सामने से गुजर रही थी लेकिन चौकी पुलिस द्वारा उन पर कारवाही नहीं की जा रही थी
इसी बीच डीएम व एसपी पहुच गये बालू लदी तीन ट्रैक्टर-ट्रालियां तथा एक ट्रक भी पकड़ लिया सभी गाडियों को सीज करा दिया.
साथ ही पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबिल व एक सिपाही को सस्पेंड कर उनके खिलाफ जांच करने के आदेश दे दिया इन पर अवैध वसूलीं कर गाडियों का पार कराने के आरोप है.
इसके बाद डीएम व एसपी छितौनी व पनियहवा पुलिस चौकियों पर जाँच की तथा यहाँ तैनात सात पुलिस कर्मियों कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर लाइन हाजिर कर दिया.
इस ताबतोड़ कारवाही के बाद जिले के सभी पुलिस चौकी थानों में हडकंप मच गया है बताया जा रहा है की अवैध रूप से बालू खनन करने तथा पुलिसकर्मीयो की मिलीभगत की शिकायत लगातार उच्च अधिकारियों को मिल रही थी जिस पर यह कारवाही की गयी है.