कुशीनगर (प्रभात):जिले हनुमानगंज थाने के अंतर्गत आने वाले छितौनी-बगहा रेल पुल पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ जहा दो युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी तथा उनका शव छत विछत हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार दो युवक बिहार में अपने परिचतो के यहाँ किसी कार्यक्रम में भाग लेने नेपाल से आये थे वहा से लौटने के दौरान जिले के छितौनी-बगहा रेल पुल पर रुककर दोनों सेल्फी ले रहे थे साथ दोनों ने कान में ईरफ़ोन लगा रखा था.
उसी समय गोरखपुर से नरकटियागंज जा रही सवारी गाड़ी छितौनी-बगहा पुल पर पहुंच जिससे वह दोनों युवक ट्रेन की चपेट में आ गये जहा उनकी मौत हो गयी.उनकी पहचान 1नेपाल के नवलपरासी जिले गांव पकिलयहवां निवासी धनेश कुर्मी 20 वर्ष, अपने साथी शिवेन्द्र 22 वर्ष के रूप में हुई है.
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुच कर छत विछत हुये शव को इक्ठटा करा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.