कुशीनगर (प्रभात):पडरौना कोतवाली व स्वाट टीम के संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय पर वाहन चेकिग दौरान दो युवकों से 18 लाख रूपये पकड़ें गये है जिनमे 500,1000 के नोट शामिल है.
इस मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बुधवार को अपने कार्यालय में मीडिया को दी उन्होंने बताया की पडरौना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम मंगलवार की शाम जिला मुख्यालय पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी बीच संदिग्ध हालात में दिखे दो युवकों को रोक उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से बंद हो चुकी 500,व 1000 की नोटों की गड्डियां बरामद हुई.
इनकी पहचान जमाल अहमद निवासी हजारीपुर थाना कोतवाली सदर गोरखपुर व परवेज आलम निवासी बड़े काजीपुर थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर के रूप में हुई.
पुलिस के पूछ-ताछ में दोनों युवको ने बताया की ये पैसा गोरखपुर से पडरौना-खड्डा होते हुये नेपाल ले जा रहे थे जिसे वहा इस पैसो को बदलना था.
पैसो में चौदह लाख 500 नोट और चार लाख 1000 के पुराने नोट शामिल है पुलिस ने प्रतिबंधित नोटों के अतर्गत धारा 5/7 स्पेसफाईड बैंक नोट एक्ट 2017 के अंतर्गत पैसो को सीज कर आयकर विभाग और जिला प्रशासन को कार्यवाही हेतु सूचित कर दिया है.
नोट बरामद करने वाली टीम में SI अरुण कुमार चौबे कोतवाली,SI संजय मिश्र स्वाट ,का० दिनेश यादव,राजेश चौहान,अन्य शामिल रहे.