Friday, December 1, 2023
Homeकुशीनगर समाचारस्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मीयों को याद कर दी गयी श्रद्धांजलि

स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मीयों को याद कर दी गयी श्रद्धांजलि

कुशीनगर (प्रभात):शनिवार 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ जिसमे आमजन की सुरक्षा के लिये कर्तव्य का पालन करते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया उन शहीद पुलिसकर्मीयो को याद कर दी गयी श्रद्धांजलि दी गयी.

सभा में उपस्थित पुलिसकर्मीयो को सम्भोदित करते हुये पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कहा की देश और जनता की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मी शहीद कहलाते हैं, आज उनकी शहादत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का समय है,कर्तव्यपरायणता ही पुलिसकर्मी का धर्म होता है.

आज के दिन हमें खुद को इसके प्रति संकल्पित करना होगा, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी, कप्तान ने कहा कि वर्दी का फर्ज निभा हम शहीद साथियों की शहादत की रक्षा कर सकेंगे.

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोविन्द मिश्र,सीओ,एसओ,आरआरआई,पीआरो,सैकड़ों पुलिसकर्मी उपस्थित रहे वहीं ड्यूटी के दौरान संतकबीर नगर में शहीद हुए कुशीनगर जिले के जवान स्व0 रवीन्द्र प्रताप सिंह पत्नी श्रीमती रेनू बाला सिंह थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को 5000 रुपये नकद व उनी शाल भेट स्वरुप पुलिस अधीक्षक ने प्रदान किया.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular