कुशीनगर (प्रभात): गुरुवार को पटहेरवा थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कारवाही मादक पदार्थ गाजा की खेप पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर की.
उन्होंने बताया की आज गुरुवार को थाना पटहेरवा के नारायनणपुर मस्जिद तिराहा पर प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा उमाशंकर यादव व स्वाट टीम प्रभारी कुशीनगर के संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल UP 57 P 2386 डिस्कवर से 40.400 किलोग्राम गाजा पकड़ा गया.
गाजा के साथ पकडे गये व्यक्ति पहचान अभिजीत चौरसिया पुत्र रामदरश चौरसिया ग्राम भटवा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है तथा पुलिस को उसके तलासी के दौरान 9400 रू0 नगद व इलेक्ट्रानिक बाट माप, एक अदद मोबाइल बरामद किया है,पुलिस इसके विरुद्ध मु0अ0स0- 311/17 धारा 8/20 N.D.P.S ACT का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.