Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया कुशीनगर में बुजुर्ग फरियादी को तहसील दिवस पर अधिकारियों से मिलने नही...

कुशीनगर में बुजुर्ग फरियादी को तहसील दिवस पर अधिकारियों से मिलने नही दिये जाने का एसओ पर आरोप,वीडियो वायरल

0
471

कुशीनगर : शनिवार को कसया तहसील में जिलाधिकारी एस.राजनलिंगम की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित हुआ।

जहां एसपी धवल जायसवाल, सीडीओ गुंजन द्विवेदी सहित कसया एसडीएम, सीओ सहित सभी विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।

वही कसया तहसील दिवस से जुड़ा एक मामला जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertiseing

जिसमें तहसील दिवस पर एक बुजुर्ग फरियादी जो अधिकारियों के सामने अपनी समस्या लेकर जा रहे थे।

जिन्हें पटहेरवा एसओ द्वारा सीढी पर रोक देने का आरोप लगा है।वही वीडियो में रोके जाने से नाराज होकर बुजुर्ग बोलते नजर आ रहे है।

अभी इस प्रकरण पर अधिकारियों का बयान सामने नही आया है। वही जांच की बात केवल कही जा रही है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS