तरयासुजान में युवक की बेरहमी से हत्या, युवक के प्राइवेट पार्ट को भी काटा गया

1
405

कुशीनगर (प्रभात):जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के गाँव ओझवलिया में रविवार को गन्ने के खेत मे एक अज्ञात युवक का शव पाया गया. युवक की लिंग काटकर, गला और शरीर के अन्य भाग पर काटकर निर्मम हत्या की गयी है.
सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने जाँच में जुट गयी है.
शौच के लिए गए ब्यक्तियो ने खेत में लाश देखकर दंग रह गए और जाकर गांव वालो को सुचना दी लड़के ने काला पांइट और नीले रंग की सर्ट पहने हुवे है .लोगो का कहना है यह हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है क्यों कि युवक की जिस तरह बेरहमी से हत्या की गयी है.
उससे लगता है युवक की हत्या बहुत ही सुनियोजित तरीके से किया गया है बरहाल मामला पुलिस में है जाँच के बाद ही इस हत्या कांड से पर्दा उठ सकेगा.

 

www.booking.kushinagarnews.in

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

1 COMMENT