कुशीनगर (प्रभात):जिले के दो दर्जन के करीब युवक रोजगार के लिये गये मलेशिया, दुबई व रियाद में फसे लोगो को वहा से निकालने के विदेश मंत्रालय के अधिकारी प्रयास तेज कर दिये है.
पिछले दिनों दो युवक विकास सिंह और मनोज की सऊदी से अपने देश वापस आ गये है तथा बाकी लोगो को लाने के विदेश मंत्रालय के अधिकारी लगातार उस दिशा में कार्य कर रहे है तथा जल्द उनकी वापसी सुनुचित होगी इस समंध में बिदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सांसद राजेश पाण्डेय को पत्र लिख कर फसे युवको को लाने की विदेश मंत्रालय के प्रयासों को उनके परिजनों को अवगत कराने को कहा है.
इस सम्बंध में सांसद राजेश पाण्डेय ने मीडिया को बताया की जिले में प्रवास के दौरान विदेशो में फसे लोगो के परिजनों द्वारा अपने लोगो सकुशल वतन वापसी के लिये अनुरोध किया गया था जिस पर दिल्ली जाने पर विदेश मंत्रालय में मामले को अवगत कराते हुये कारवाही की मांग की गयी थी साथ ही इस मामले में प्रगति को मै व्यक्तिगत रूप से मंत्रालय में जा कर देखता हु जिससे युवको की वापसी जल्द से जल्द हो सके.