कुशीनगर (प्रभात): ग्राम सभा गौरी जगदीश के टोला सिसवनिया के एक बुजुर्ग जो चल पाने में पूरी तरह असमर्थ थे जो बाढ़ के दौरान फ़स गये थे बाढ़ क्षेत्र के गाँवों गौरी जगदीश,लाला टोला,चौबेया पटखौली आदि गाँवों का दौरा करने के दौरान जहा उन्हें तमकुही विधायक अजय कुमार लल्लू ने ग्रामीणों की मदद से उन्हें वहा से निकालकर सुरछित जगह पहुचाया.
साथ ही उन्होंने प्रशासन से नाराजगी जताई उन्होंने कहा की प्रशासन की उदासीनता ने सबसे ज्यादा आहत किया,बार-बार अधिकारियों से अवगत कराने के बावजूद भी प्रशासन ना लोगों को नाव उपलब्ध करा पा रहा है और ना ही खाने-पीने की सामाग्री उपलब्ध करा रहा है,स्वास्थ्य सम्बन्धी मूल-भूत सुविधायों का भी बुरा हाल है.