Sunday, November 3, 2024
Homeकुशीनगर समाचारकप्तानगंजमथौली बाजार में घर में बिजली की चपेट में आने से युवक...

मथौली बाजार में घर में बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत

कुशीनगर (प्रभात): कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली बाजार में बिजली बनाने के दौरान उसकी चपेट में आने से मौत हो गई

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मथौली बाजार अविनाश जयसवाल पुत्र उमाशंकर जयसवाल नहाने के दौरान मोटर पंप ना चलने पर भीगे हुए शरीर के साथ मोटर पंप के पलक को बनाने का प्रयास किया जिसका तार निकला हुआ था.

जिसमें बिजली प्रवाहित हो रहा था जैसे ही फलक ठीक करने के लिए हाथ लगाया उसमें प्रवाहित हो रही बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया और वह भी बेशुद्ध होकर गिर पड़ा मौके पर घर का कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था कुछ समय बाद घर के लोगों न बेसुध पड़े  अविनाश को देख आस-पास के लोगो की मदद से आनन-फानन में सीएचसी मथौली ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया बताया जा रहा है कि मृतक अविनाश तीन भाइयों में सबसे छोटा था.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular