कुशीनगर (प्रभात): शुक्रवार को कसया के सपहा बाईपास मार्ग पर धान के खेत में एक युवक का शव पाया गया जानकारी होने पर खबर आग की तरह फैल गई शव की हालत बहुत ही बुरी थी कई दिनों पुराना लग रहा था जिसकी हत्या बेरहमी से कर ठिकाने लगाने का प्रतीत हो रहा था.
बताया जा रहा है कि बाईपास रोड धान के खेत देखने गए बरौली गांव की हसिमुन शुक्रवार दोपहर को खेत देखने के दौरान नजर शव पर पड़ी जिसके बाद जहां मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई जानकारी होते ही पुलिस पहुंची जांच में जुटी गई शव के पास से एक जोड़ी चप्पल और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है साथ ही एक खाली शीशी शराब का पाया गया,शव के चेहरे को बुरी तरह से जलाया प्रतीत हो रहा था.
शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है परन्तु पुलिस शव के पास से मिले मोबाइल के जरिये सुराग तलाश कर पहचान करने में जुटी है.