Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया पडरौना मार्ग पर केला से भरा ट्रक पलटा,चालक की मौके पर मौत

पडरौना मार्ग पर केला से भरा ट्रक पलटा,चालक की मौके पर मौत

0
899

कुशीनगर (प्रभात):कसया थाना क्षेत्र के बाड़ी पुल के नजदीक पडरौना रोड पर केले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारें पलट गया जिसकी चपेट में आने से चालक की मौक़े पर ही मौत हो गयी वहीं ट्रक के साथ चल रहे केला लेकर व्यसायी बुरी तरफ जख्मी हो गया.

मौके पर पहुची पुलिस ने व्यापारी को जिला चिकित्सालय भेजवाया जहा डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था देख मेडिकल कॉलेज के लिये रेफ़र कर दिया वहीं मृत चालक को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया,उसके पास मिले दस्तावेज़ से उसकी पहचान मनोज कुमार, सिकंदरपुर ,जिला अम्बेडकरनगर के रूप में हुई है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS