कुशीनगर (प्रभात):गुरुवार को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के मइला नगरी गांव के कब्रिस्तान में पुलिस और बन विभाग की टीम को छिपाकर रखी गई खैरा की सिलिया मिली है जिसकी जाँच वन विभाग व कोतवाली पुलिस कर रही है.
लोगों के अनुसार मइला नगरी के कोईरी टोला के एक कब्रिस्तान में विगत कई दिनों से खैरा की लकड़ी कटवाकर इकठ्ठा किया जा रहा था गुरुवार को किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी जिस पर पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे तो 150 बोटा खैरा की लकड़ी पकड़ी गई.
अब इसकी जाँच कर कारवाही करने की बात वन विभाग और पुलिस कर रही जोकि इस तरह के अवैध रूप से पेड़ो की कटान दोनों महकमे के मिलीभगत से ही माफिया ठीकेदार करते आये है बरहाल इस मामले में काटने वालो ने अपने माँल को सुरक्षित रखने और पार लगाने के लिये कब्रिस्तान को चुना जो इन्हें महंगा पड़ गया.