Sunday, December 22, 2024
Homeकुशीनगर समाचारपडरौना में हुये मनोज हत्या का ख़ुलासा,पत्नीं व उसके प्रेमी को पुलिस...

पडरौना में हुये मनोज हत्या का ख़ुलासा,पत्नीं व उसके प्रेमी को पुलिस ने पकड़ा

कुशीनगर :कुशीनगर न्यूज़ के माध्यम से हमने आपको कोतवाली पडरौना क्षेत्र उदित नारायण इण्टर कालेज रोड पर दिनांक 08.11.2017 को संधिग्द अवस्था में युवक का शव बरामद हुआ था जिसकी ख़बर दी थी उस युवक मनोज खरवार की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है.

इस समंध में एसपी यमुना प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर हत्याकांड का अनावरण किया उन्होंने बताया की घटना की जाँच के लिये दो टीम लगाईं गयी थी विनय प्रकाश राय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली पडरौना एवं उ0 नि0 यशवन्त सिंह तथा स्वाट एंव सर्विलांस टीम को लगाकर पर्यवेक्षण में कार्यवाही की जा रही थी.

हत्या में शामिल मृतक मनोज कुमार की पत्नी रीना देवी व उसका प्रेमी गुड्डू अली को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में शामिल गुड्डू अली का साथी आफताब उर्फ नुर की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.

मृतक की माँ श्रीमती लीलावती देवी पत्नी श्री बुधई खरवार पता नेहरू नगर गुदरी बाजार मछली मण्डी थाना कोतवाली पडरौना की लिखित तहरीर कि उसके पुत्र मनोज कुमार खरवार उम्र लगभग 34 वर्ष की हत्या उसकी पत्नी रीना देवी अपने प्रेमी गुड्डू अली पुत्र मुस्तकीम सा0- छावनी पूर्वी वार्ड न0- 01 थाना कोतवाली पडरौना एवं गुड्डू का मित्र आफताब आलम उर्फ नूर पुत्र नूर मोहम्मद सा0- छावनी पूर्वी वार्ड न0- 01 थाना कोतवाली पडरौना के माध्यम से करायी थी।

जाँच में पता चला की रीना देवी व गुड्डू अली का लगभग 01 वर्ष से आपस में प्रेम सम्बन्ध था, जो अकसर रीना के घर गुदरी बाजार आता जाता था. मनोज कुमार खरवार एवं उसके घर वाले इसका विरोध करते थे, इसी बात को लेकर पति पत्नी में अकसर झगड़ा होता था. इसी रंच से गुड्डू अली उपरोक्त के माध्यम से रीना देवी नें मनोज की हत्या की योजन बनाते हुए गुड्डू अली के साथ भागकर शादी की सहमति बनीं.

रीना देवी नें गुड्डू अली को यह भी बताया कि उसका पति प्रतिदिन प्रातः 04 बजे के आस-पास रेलवे स्टेशन पर टिकट घर आता जाता था, घटना कारित किये जानें का सुबह का उचित समय बनाकर दिनांक 08.11.2017 को जब मनोज कुमार खरवार घर से सुबह रेलवे स्टेशन के लिए निकला तो उसकी पत्नी रीना देवी नें सुनियोजित ढंग से अपने मोबाईल से अपने प्रेमी गुड्डू अली उपरोक्त को सूचना दी,

फलस्वरूप गुड्डू अली अपने मित्र आफताब उर्फ नूर उपरोक्त को साथ लेकर जलकल तिराहा पडरौना आये, एवं दोनों मनोज कुमार खरवार का पीछा करने लगे, एवं उदित नारायण इ0 का0 के सामनें मुख्य सड़क पर सूनसान देखकर आफताब आलम उर्फ नूर नें मनोज कुमार खरवार का दोनों पैर पकड़ लिया, एवं सड़क पर पटककर पैर दबाये रखा एवं गुड्डू अली अपने हाथ में लिये चाकू से मनोज कुमार का गला रेत दिया, जिससे मौके पर ही मनोज कुमार खरवार की मृत्यु हो गयी.

पुलिस ने इस मामले में मु0अ0सं0- 872/17 धारा 302/506/120B/34 भादवि पकड़े गये रीना देवी व गुड्डू अली को जेल भेज दिया है.पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू को भी बरामद कर लिया है.

वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में टीम प्रथम-

1- श्री विनय प्रकाश राय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली पडरौना जनपद- कुशीनगर

2- उ0नि0 श्री यशवन्त सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद- कुशीनगर

3- एचसीपी श्री नागेन्द्र सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद- कुशीनगर

4- का0- हिमांशु सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद- कुशीनगर

5- का0- अनिल कुमार थाना कोतवाली पडरौना जनपद- कुशीनगर

6- का0 सौरभ सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद- कुशीनगर

7- म0का0 सुनीता यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद- कुशीनगर

द्दितीय टीम-

1- निरीक्षक श्री शैलेश कुमार सिंह प्रभारी स्वाट कुशीनगर

2- हे0का0 मुबारक अली स्वाट टीम

3- का0 रणविजय सिंह स्वाट टीम

4- का0 रणजीत यादव स्वाट टीम

5- का0 अशोक सिंह स्वाट टीम

6- का0 शशिकेश गोस्वामी स्वाट टीम

7- का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम

8- का0 चन्द्रभान वर्मा सर्विलांस सेल कुशीनगर

9- का0 मुकेश कुमार मौर्या सर्विलांस सेल कुशीनगर

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular