Monday, December 2, 2024
Homeकुशीनगर समाचारनगर पंचायत सेवरही से निर्दलीय श्यामसुन्दर विश्वकर्मा हुये विजयी

नगर पंचायत सेवरही से निर्दलीय श्यामसुन्दर विश्वकर्मा हुये विजयी

कुशीनगर : नगर पंचायत सेवरही से निर्दलीय श्यामसुन्दर विश्वकर्मा ने जीत दर्ज कर अपनी सीट बरकरार रखा है उन्हें कुल 3532 मत प्राप्त हुये है वहीं बीजेपी के उमीद्वार रहे बाबूलाल 3322 वोटो के साथ दुसरे स्थान पर रहे जिन्होंने श्यामसुन्दर विश्वकर्मा को कड़ी टक्कर दी थी.

तीसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के त्रिभुवन प्रसाद जायसवाल रहे जिन्हे कुल 2555 मत प्राप्त हुये.

विवरण देखें…

[ninja_tables id=”2380″]

नोट : सभी जानकारी राज्यनिर्वाचन आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर दिए आकड़े पर दिए गए है.

admin

Durgesh rai kushinagar
RELATED ARTICLES

Most Popular