कुशीनगर :रविवार को स्वाट टीम व कप्तानगंज थाना पुलिस की सयुंक्त कारवाही में कप्तानगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत मथौली तिराहे से दो शातिर वाहन चोरो को पकड़ा है जिनके पास से कुल 6 बाईक बरामद हुई है,पुलिस ने इनके विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
एसपी यमुना प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर बताया की रविवार सुबह 10:40 करीब मुखबीर की सूचना पर स्वाट प्रभारी शैलेश कुमार सिंह मय हमराह व थानाध्यक्ष कप्तानगंज मय हमराह द्वारा 02 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 06 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया. बरामद मोटरसाइकिलों में से 01 मोटरसाइकिल अभियुक्तों द्वारा पडरौना शहर के होटल स्काई लार्क के सामने से चोरी की गयी शामिल है.
अन्य मोटरसाइकिलों को जनपद कुशीनगर एवं आस-पास के जनपदों से चोरी किया जाना बताया गया, जिसके सम्बन्ध में पुलिस व्यापक छानबीन कर रही है वहीं गिरफ्तार दो अभियुक्त में से एक नाबालिग बताया गया जिसकी पहचान गुप्त रखीं गयी है तथा दुसरा सुजीत यादव (21) पुत्र मुक्तेश्वर यादव निवासी परगन मठिया थाना नेबुआ नौरंगिया के रूप में हुई है.
पुलिस पूछ-ताछ में इन्होने बताया है की भीड़-भाड़ क्षेत्र में मोटरसाइकिल की निगरानी कर सुजीत यादव द्वारा गाड़ी में मास्टर चाभी लगाकर चोरी कर लिया जाता था, और चोरी की गयी मोटरसाइकिलों को नेपाल, बिहार ले जाकर बेच दिया करते थे.उक्त के सम्बन्ध में थाना कप्तानगंज पर मु0अ0सं0-618/17 धारा- 41/411,413,419,420 में मामला दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार करने वाली टीम-
टीम (ए)-
01- निरीक्षक श्री शैलेश कुमार सिंह (स्वाट प्रभारी)
02- हे0कां0 मुबारक अली (स्वाट टीम)
03- कां0 रणजीत यादव (स्वाट टीम)
04- कां0 रणविजय सिंह (स्वाट टीम)
05- कां0 शिवानन्द सिंह (स्वाट टीम)
06- क0ऑ0 सुशील कुमार सिंह (सर्विलांस सेल)
07- कां0 चन्द्रभान वर्मा (सर्विलांस सेल)
08- कां0 मुकेश मोर्या (सर्विलांस सेल)
टीम (बी)-
01- उ0नि0 श्री श्यामलाल यादव (थनाध्यक्ष कप्तानंगज)
02- उ0नि0 श्री बब्बन सिंह (थाना कप्तानगंज)
03- कां विनोद यादव (थाना कप्तानगंज)
04- कां रामस्वरुप यादव (थाना कप्तानगंज)
05- कां0 अखिलेश तिवारी (थाना कप्तानगंज)