Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कप्तानगंज नकली दवा रखने पर मेडिकल स्टोर सीज,संचालक गिरफ्तार

नकली दवा रखने पर मेडिकल स्टोर सीज,संचालक गिरफ्तार

0
594

कुशीनगर :गुरुवार को कप्तानगंज क्षेत्र के जेएमडी मेडिकल स्टोर्स पर औषधी विभाग के अधिकारी तथा कप्तानगंज एसडीएम ने पहुच कर जाँच शुरू की जहा कागज मागने पर संचालक कोई वैध कागजात नहीं दिखा पाया तथा जब अधिकिरियो ने दवाओं की जाँच शुरू की तो लगभग सभी दावाये नकली पाई गयी.

इस पर कार्यवाही करते हुये नकली दवाओ को जप्त कर मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया तथा संचालक के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज करा दी गयी बताया जा रहा है की जप्त नकली दवायें की कीमत लगभग ढाई लाख रूपये बतायी जा रही है.

इस कारवाही के दौरान एसडीएम कप्तानगंज त्रिभुवन सिंह, सहायक आयुक्त औषधि एसके चौरसिया, औषधि निरीक्षक देवरिया वृजेश कुमार यादव, ड्रग इंसपेक्टर अशोक कुमार चौधरी व लाइसेंस पटल प्रभारी योगेन्द्र नारायण तिवारी अन्य मौजदू रहे.

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS