Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 1 लाख 25 हजार की दिनदहाड़े लूट

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 1 लाख 25 हजार की दिनदहाड़े लूट

0
603
प्रतीकात्मक

कुशीनगर :शुक्रवार को कसया थाना क्षेत्र के गांव भरौली स्थित पोखरा के समीप बाईपास मार्ग पर दोपहर में बाईक सवार लूटेरो ने बैंक से पैसे लेकर बाईक से जा रहे सीएसी संचालक से 1 लाख 25 हजार की दिनदहाड़े लूट हो गयी सूचना पर पहुची पुलिस ने जाँच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक गांव कुडवा दिलीप नगर निवासी हरिओम शर्मा गांव के चौराहे पर स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी)चलाते हैं शुक्रवार दोपहर को कसया-सपहां मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक शाखा से एक लाख 25 हजार रुपया निकासी कर बैग में रख डिग्गी में बंद कर मोटर साइकिल से घर के लिए चल दियें.

वह बाईपास मार्ग पर भरौली गांव स्थित पोखरा के समीप पहुंचे थे कि पीछे से आए मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया तथा डरा-धमका कर डिग्गी में रखा रुपया निकाल लिया और फरार हो गए.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS