कुशीनगर :पुलिस अधीक्षक कुशीनगर यमुना प्रसाद के निर्देशन में जनपद में साइबर अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत हाटा प्रभारी निरीक्षक को साइबर क्राइम के 250 मामलों में शामिल रहा आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली हैं।
इस समंध में एसपी यमुना प्रसाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुरुवार को कोतवाली हाटा वेद प्रकाश राय मय स्वाट टीम द्वारा दिनांक 11.01.18 को प्रातः मुखविर की सूचना पर कोतवाली हाटा क्षेत्र के बस स्टैँड हाटा से एक नफर अभियुक्त प्रवेश तिवारी पुत्र प्रभाकर तिवारी निवासी पल्टू पुरवा डेहरास थाना परसपुर जनपद गोण्डा को धोखाधङी के धन व घटना में प्रयुक्त किये जाने वाले 03 अदद एटीएम व 03 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर थाना पटहेरवा में पंजीकृत मु0अ0सं0 791/17 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 66 आईटी एक्ट की घटना को अंजाम देना बताया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अब तक लगभग 250 लोगो को ठगी का शिकार बनाकर करीब दो से ढाई करोंड़ ठगी कर चूके है।