Monday, September 9, 2024
Homeकुशीनगर समाचारआयोग के परीक्षा में लड़कियों में कुशीनगर की कल्पना जायसवाल का प्रथम...

आयोग के परीक्षा में लड़कियों में कुशीनगर की कल्पना जायसवाल का प्रथम स्थान

कुशीनगर : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ-एआरओ)-2014 परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हुआ। इसमें गाजीपुर के विपुल कुमार पहले स्थान पर रहे हैं जबकि सुलतानपुर के दीपक कुमार सिंह दूसरे स्थान मिला है। लड़कियों में कुशीनगर की कल्पना जायसवाल और अंबेडकरनगर की पूनम क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रही। वरीयता सूची में कल्पना को दसवां स्थान मिला है।

इस तरह से आयोग की परीक्षा में लड़कियों में कल्पना जायसवाल प्रथम स्थान ला कर जिले का नाम रोशन किया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular