Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार दूसरे दिन भी जारी रहा विधायक की मौजदगी में अनिश्चित कालीन धरना...

दूसरे दिन भी जारी रहा विधायक की मौजदगी में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन

0
408

कुशीनगर : तमकुही विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा विरवट कोन्हवलिया में बाढ़ प्रभावित व कमजोर बंधे को बचाने व बालू खनन के पट्टे को निरस्त कराने के लिए स्थानीय विधायक अजय कुमार लल्लू के नेरित्त्व में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।

जहा आज सिचाई विभाग के अधिकारियों ने कहाँ कि ये बाढ़ क्षेत्र है और कमजोर बाँध है यहाँ बालू खनन करना उचित नहीं है उनके विभाग द्वारा रोक लगाने के बावजूद भी खनन हो रहा है जिस पर तत्काल रोक लगनी चाहिये.

इस दौरान अरविंद सिंह जि0 प0 स0,शम्भू यादव,उपेंद्र सिंह,रामएकबाल सिंह,जे0 के0 सिंह,जे0 डी0 यादव,अमित वर्मा बंटी कांग्रेस नगर अध्यक्ष,व्यास कुशवाहा ब्लाक अध्यक्ष,शर्मा यादव,संजय कुशवाहा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.

Prabhat
Advertiseing

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS