Wednesday, December 4, 2024
Homeकुशीनगर समाचारअहिरौली बाजारअन्तर्प्रान्तीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,तीन बाईक सहित हथियार बरामद

अन्तर्प्रान्तीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,तीन बाईक सहित हथियार बरामद

कुशीनगर : शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के सफल नेतृत्व व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर क्षेत्राधिकारी कसया के कुशल प्रवेक्षण मे सरकारी वाहन UP57 G 0086 का0चा0 विन्ध्याचल के जनपद मे वाहन चोरी की घटनाओ का पर्दाफास किया।

अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोविंद मिश्र ने प्रेस वार्ता में बताया की मुखबीर की सूचना पर अन्तर जनपदीय सक्रिय वाहन चोर शिव कुमार पाण्डेय उर्फ टुनटुन पाण्डेय पुत्र संगम लाल पाण्डेय सा0 बैरिया थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को 3 मोटरसाइकिल चोरी की व एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

जिसके विरुद्ध पुलिस ने  मु0अ0स0 29/18 धारा 379,411,419,420 IPC व 30/18 धारा 3/25 A ACT में कार्यवाही करते हुऐ जेल भेज दिया गया।

प्रेस वार्ता में बताया गया की वाहन चोर जनपद कुशीनगर, गोरखपुर ,महराजगंज, से मोटरसाइकिलो की चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर बेचने के कार्य मे लिप्त थे।

गिरफ्तार करने वाली की टीम में थानाध्यक्ष अहिरौली बाजार राकेश कुमार सिंह, SI राकेश रोशन सिंह, का0 वृजेश यादव ,का0 विष्णुराम चौहान का0 अमित सिंह शामिल रहे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular