NIA और ATS की संयुक्त कार्यवाही में अमरोहा से पाँच संधिग्ध लोग गिरफ्तार

0
649

लखनऊ : NIA और ATS की संयुक्त कार्यवाही में यूपी की अमरोहा से हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम संगठन से जुड़े पाँच लोगों को पकड़ा है जिनकी भूमिका संधिग्ध बताई जा रही है तथा वहा से बिस्फोटक वस्तुऐ भी बरामद हुई है।

इस समंध में जांच एजेंसिया इन गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.