कुशीनगर कसाडा क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराये बने घरो को किया गया सीज

0
1286

कुशीनगर : शुक्रवार को कुशीनगर विशेष विकास प्राधिकरण(कसाडा) के क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराये बन रहे कई घरों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पाण्डेय  ने सीज करा दिया इसके बाद से अवैध निर्माण करा रहे लोगों में कार्यवाही से बेचैनी बढ़ी हुई है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.