खड्डा में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल को एसडीएम ने कराया सीज, दो लोग हिरासत में

0
766

कुशीनगर : शनिवार को खड्डा तहसील के गांव तुर्कहा में चौराहे पर अवैध रूप से संचलित अस्पताल को एसडीएम अरविंद कुमार,ने एसएचओ अनुज सिंह के साथ पहुँच जाँच के बाद अस्पताल को सीज करा दिया।तथा मौके पर मिले दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

अस्पताल में एक महिला मरीज मिली जिसका पेट से संबंधित ऑपरेशन हुआ था जो दर्द से परेशान थी उसे तुरंत एम्बुलेंस से सीएचसी भेजवाया गया।अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर के नाम पर कुछ नही मिला।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.