पटहेरवा में अज्ञात युवक का शव मिला,हत्या कर फेकने की आशंका…

0
645

कुशीनगर : पटहेरवा थाना क्षेत्र के गाँव तरुअनवा में सड़क किनारे 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल कर रही है,आशंका जताई जा रही है की युवक की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिये यहाँ फेका गया है वहीं अभी मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.