Monday, March 18, 2024
Homeकुशीनगर समाचारतरयासुजानसमाधान दिवस में तरयासुजान प्रभारी निरीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्या, कराया...

समाधान दिवस में तरयासुजान प्रभारी निरीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्या, कराया निस्तारण

कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना पर आयोजित समाधान दिवस पर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेन्द्र कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्या सुनी,वही उसके निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजा।

शासन के मंशा के अनुसार शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना तरयासुजान पर सबसे अधिक समस्या राजस्व विभाग से आया।जिसमे प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह द्वारा दो  राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर लम्बे समय से भूमि विवाद ग्राम सभा खरैटीया और सिसवा में भेजा गया।

जिसका तावरित निस्तारण के लिए निर्देशित भी किया गया।

समाधान दिवस में कुल पंद्रह आवेदन पत्र आए जिसमे मौके पर एक दर्जन आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया,शेष पर मौके पर संयुक्त टीम भेजी गई।

समाधान दिवस के मौके पर, राजस्व विभाग के कानूनगो तरया अशोक वर्मा,राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश उपाध्याय,विनोद गोतम,रंजीत, सतीश, वरिष्ठ उप निरीक्षक श्याम लाल, कार्यवाहक चौकी प्रभारी बहादुरपुर गौरव श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी तिनफेड़िया निरंजन राय, कार्यालय आरक्षी आखंड प्रताप सिंह उपस्थित रहें।

हरेन्द्र पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार ,कुशीनगर

Durgesh rai kushinagar
RELATED ARTICLES

Most Popular