गोरखपुर में किन्नर की निर्मम हत्या, ढाबे के पास मिला खून से लथपथ शव

0
1012
सौ-सोशल मीडिया

गोरखपुर : खोराबार थानाक्षेत्र जगदीशपुर के पास हाइवे किनारे विष्णु ढाबा के सटे किन्नर की हत्या कर फ़ेकने का मामला सामने आया है जिसके सर में दो गोली लगने के निशान बने हुये है अभी मृतक किन्नर की शिनाख्त नहीं हो पायी है.पुलिस शव को शिनाख्त कराने में जुटी है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.