Wednesday, April 10, 2024
Homeगोरखपुरदो जनपदों के एआरटीओ गिरफ्तार,15 सालों से चल रहा था अवैध वसूली…

दो जनपदों के एआरटीओ गिरफ्तार,15 सालों से चल रहा था अवैध वसूली…

गोरखपुर : गोरखपुर एसपी द्वारा गठित एसआईटी द्वारा मंगलवार को ओवरलोड वाहनों को पास कराने व अवैध पैसे लेने के मामले में संतकबीरनगर और बस्ती जिले के एआरटीओ को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही देवरिया जिले से एआरटीओ सिपाही व एक निजी चालक को भी पकड़ा गया है।इस मामले में 06 लोग पहले भी पकड़े गये है।

एसआईटी टीम के प्रमुख सीओ कैंट ने प्रेस को बताया कि ओवरलोड ट्रक पास कराने का पूर्वांचल के कई जिलों में सिंडिकेट बनाया गया था जिसमे जांच के दौरान संतकबीरनगर के एआरटीओ संदीप चौधरी, और बस्ती के आरटीओ शैलेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया गया है।गिरोह 15 साल से ओवरलोड वाहन पास करा रहे थे।

क्या है मामला – दरअसल पिछले दिनों एसटीएफ ने ओवरलोड वाहनों के चलने के मामले कई लोगों पकड़ा था जिनके पास से एक डायरी बरामद हुई थी जिसमे कई हाई प्रोफाइल बड़े अधिकारियों के नाम व नम्बर थे।

जिसके आधार पर बड़ा रैकेट को देखते हुए एसआईटी का गठन सीओ कैंट के नेतृत्व में हुआ था।जिसने यह बड़ी कार्यवाही की है।इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular