कुशीनगर : श्री श्याम ज्योति मण्डल लक्ष्मीगंज की ओर से मंगलवार को श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के मौके पर भव्य निशान यात्रा निकाली गयी। जिसमे श्रद्धालु केशरिया दुपट्टा ओढ़े व रंग बिरंगे परिधान पहनकर पूरे रास्ते निशान लेकर नाचते गाते चल रहे थे।
मारवाड़ी समाज की ओर से लक्ष्मीगंज के प्राचीन शंकर मंदिर से पूजन अर्चन कर शुरू हुई कलयुग नरेश खाटू श्याम की निशान यात्रा श्री श्याम मंदिर रामकोला पर समाप्त हुई। रास्ते मे अबीर गुलाल उड़ाते हुए श्याम बाबा की सुसज्जित झांकी निकाली।
इस दौरान भक्तों द्वारा रास्ते मे जगह जगह श्याम प्रेमियों का भव्य स्वागत व जलपान की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही भजनों व श्याममयी जयकारों से पूरे बाजार का माहौल भक्तिमय हो गया था।
श्याम मंदिर में निशान चढ़ाकर भजन कीर्तन किया उसके बाद मंदिर कमेटी द्वारा भक्तो में प्रसाद वितरित किया गया।
निशान यात्रा में मुख्य रूप से पंकज पोद्दार, योगेंद्र गर्ग, दीपक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सौरभ गाड़िया, ऋषभ गर्ग, नरेन्द्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, प्रतीक, गुड्डु, घोंचू, नवनीत, भोला, संगम, श्यामा अग्रवाल, सरिता पोद्दार, सरोज गर्ग, सुनीता, संगीता, नेहा, गरिमा, महिमा, बबिता, संगीता केडिया , बंगाली, अमित केडिया आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
निशान यात्रा का स्वागत मंदिर कमेटी के सदस्य मुख्य रूप से अनिल अग्रवाल, श्रवण छापड़िया, अमित तुलस्यान, अजय केडिया, पारस केडिया, हर्ष, सुनीता छापड़िया, सीमा केडिया, सुधा तुलस्यान, अप्पू व अन्य लोग थे।