Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार अहिरौली बाजार दुष्कर्म मामला – पहले थाने से लौटाया,फिर सामूहिक दुष्कर्म की जगह केवल...

दुष्कर्म मामला – पहले थाने से लौटाया,फिर सामूहिक दुष्कर्म की जगह केवल दुष्कर्म का मामला बनाया,शुरुआत में हुई लापरवाही…

0
453

कुशीनगर : अहिरौली थानाक्षेत्र के एक गाँव में हुये सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के परिजनों से शुरुआत में पुलिस रवैया बिल्कुल गैरजिम्मेदराना और लापरवाही भरा रहा परन्तु इस मामले को दबा पुलिस ने मामले में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर इसे तत्परता दिखाते हुये तत्काल कार्यवाही के नाम वाहवाही लुटी परन्तु इसके पहले की कड़ी की ख़बरे स्थानीय थाना पुलिस की भूमिका को उजागर कर दिया.

विभन्न प्रमुख समाचार पत्रों में आये ख़बरों के अनुसार पीडिता के परिजन जब सामूहिक दुष्कर्म मामले की तहरीर देने स्थानीय थाने पर गये तो वहा से उन्हें लौटा दिया गया,मामला जब मिडिया में आया तब पुलिस के अधिकारियों ने मामले की सत्यता जाँच के लिये गाँव गये जहा मामला सही होने पर केवल दुष्कर्म का मामला बनाया गया जबकि पीडिता के परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करने की तहरीर दी थी.



Advertiseing

बरहाल पुलिस ने मामले की गभीरता को समझा तथा मिडिया और सोशल मिडिया पर अपनी गलतियों को सुधार कर लोगों को गिरफ्तार कर किया.

वही इस मामले पर कुशीनगर से पूर्व सांसद राजेश पाण्डेय और आरपीएन सिंह ने दुःख जताया है तथा दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS