Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार अहिरौली दान के कचहरी टोला का अस्तित्व मिटाने को आतुर गंडक

अहिरौली दान के कचहरी टोला का अस्तित्व मिटाने को आतुर गंडक

0
1153

कुशीनगर : जिले में बड़ी गंडक नदी तबाही मचाने को आतुर है। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के पास नदी अमवा खास मुख्य बांध को काट रही है।

वहीं इसी तहसील क्षेत्र के एपी बांध के समीप स्थित अहिरौली दान के कचहरी टोला का अस्तित्व समाप्त करने पर तुली हुई है।

तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के एपी बांध पर अहिरौलीदान के खैरखुटा में बने 13.950 नोज कट जाने के कारण नदी की धारा सीधे कचहरी टोला में बने नोज 14.400 पर टकरा रही है।

Advertiseing

इससे कचहरी टोला में बचे हुए कुछ घरों को भी नदी अपने आगोश में लेने को आतुर है। करीब 250 घरों  को नदी वर्ष 2011 से ही निशाने पर लेती है, जिससे घर नदी में विलीन हो जाते हैं। वर्ष 2018 तक इस टोले पर सिर्फ 12 घर ही बच गए थे।

इसमें भी पिछले महीने तीन घर नदी में विलीन हो गए। बचे घरों में शिवजी सिंह के घर का आधा हिस्से को नदी ने शनिवार को अपनी धारा में समाहित कर लिया।

वहीं अहिरौली दान  ढाले पर लगभग 70 दुकानें हैं। अवैध रुप से ए पी ततबंध पर कब्जा किए हुए हैं। अहिरौली दान व आस पास के ग्रामीणों का कहना है कि

अगर समय रहते ए पी ततबंध से अवैध अतिक्रमण को हटाकर ए पी ततबंध का मरम्मत नहीं किया गया तो नदी के विकराल रूप से ए पी बांध  नहीं बच सकता है।

रिपोर्ट : तरुण सिंह

mPassport Police App के बारे में जाने,पासपोर्ट आवेदकों को मिलेगी बड़ी राहत

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS