Thursday, June 20, 2024
Homeकुशीनगर समाचारफर्दमुंडेरा में विकास कार्य देखने के तीन सदस्यों का चयन, प्रधान का...

फर्दमुंडेरा में विकास कार्य देखने के तीन सदस्यों का चयन, प्रधान का गबन मामले में पावर हुआ है सीज…

कुशीनगर : मोतीचक ब्लॉक के ग्राम पंचायत फर्दमुंडेरा में आज गांव के सेक्रटरी संदीप गौड़ के देखरेख में पंचायत के विकास कार्य को कराने व निगरानी के लिये 13 सदस्यों से तीन सदस्यों का बहुमत से चयन हुआ।

जिनमे 13 सदस्यों में से 8 सदस्यों ने एकतरफा होकर तीन नाम प्रस्तावित किये जिनके नाम बेलास, सुमन देवी तथा रामपरिखान शामिल है।

गौरतलब है की उक्त ग्राम सभा के ग्राम प्रधान गोपाल मिश्र पर 155 शौचालयों के पैसे के गबन में पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रधान को तत्काल प्रभाव से प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों से वंचित कर दिया था।

तब से गांव का विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया अब जाकर तीन सदस्यों का चयन हुआ है जिससे विकास कार्य सुचारू रूप से चल सके।

155 शौचालय के पैसे गबन मामले में प्रधान पर जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular