कुशीनगर : सांसद विजय कुमार दूबे रविवार को जिले में आयोजित विभन्न कार्यक्रम को सम्पन्न करने के बाद गोरखपुर लौटने के दौरान रात, करीब 12:10 पर रामबाग- केरवनिया के पास रोड के किनारे,
किसी वाहन से दुर्घटनाग्रस्त बाईक सवार व्यक्ति को दर्द से कराहते देख फौरन 108 एम्बुलेंस को बुलवाया तथा नजदीकी कप्तानगंज, नेबुआ-नौरंगिया, रामकोला पुलिस को सूचित कर कप्तानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया।