Advertiseing
Home कुशीनगर समाचार कसया कसया थाना के दरोगा का वीडियो वायरल,पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

कसया थाना के दरोगा का वीडियो वायरल,पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित

0
5311

कुशीनगर : पूरे देश मे करोना वायरस से बचने के लिये 21 दिन का लॉक डाउन जारी है।जिसमे सबसे ज्यादा प्रभावित दिहाड़ी मजदूर व गरीब लोग हुये है।

जिनकी मदद के लिये पुलिस प्रशासन के साथ सामाजिक संगठन, व आम लोग आगे आये है।

इसी कड़ी में कुशीनगर जनपद में भी जनपद पुलिस द्वारा भी सराहनीय पहल कर जरूरतमंद को मदद पहुँचायी जा रही जिसकी सभी प्रशंसा भी हो रही।

Advertiseing

परन्तु 29 मार्च को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिससे जिला पुलिस के सभी सराहनीय कार्य पर एक धब्बा लगा दिया।

यह वीडियो कसया थाना क्षेत्र के बरवा बाजार, सखवनिया का बताया जा रहा है।जहां कुछ सब्जी बिक्रेता हरी सब्जियां टोकरी में रख बेच रहे थे।

जहाँ पहुँचे कसया थाना के दरोगा ओम प्रकाश यादव ने अपने पैरों से टोकरी में भरे सब्जियों को गिराया और सभी टोकरियों को सब्जी सहित फेक दिया।

इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।आखिर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने इसका संज्ञान लेते हुये दरोगा ओम प्रकाश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS