Friday, April 11, 2025
Homeकुशीनगर समाचारपटहेरवापटहेरवा एसओ पर निर्दोष युवक को फ़र्जी मुकदमे में फ़साने का आरोप…

पटहेरवा एसओ पर निर्दोष युवक को फ़र्जी मुकदमे में फ़साने का आरोप…

कुशीनगर : पटहेरवा एसओ पर एक निर्दोष युवक को फर्जी मामले में फसाकर जेल भेजने का आरोप लगा है।इस मामले अखिल भारतीय प्रधान महासंघ के तमकुही ब्लॉक अध्यक्ष के प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह ने पत्र लिखकर, डीजीपी,एडीजी गोरखपुर, एसपी कुशीनगर व सीओ तमकुहीराज को प्रेषित कर मामले की जांच की मांग की है।

दिये गये ज्ञापन के अनुसार पटहेरवा थाना क्षेत्र के रजवाटिया निवासी सोनू सिंह पुत्र सुदामा सिंह जो 11 मार्च की रात अपने मित्र दुर्गेश गांव बभनौली से कार्यक्रम से भोजन कर लौट रहे थे की।

एसओ द्वारा गस्त के दौरान  रजवाटिया चौराहा से सोनू सिंह को पकड़ लिया तथा 3 दिनों तक थाने पर रखा और 14 तारीख को फर्जी मुकदमा बना बरामदगी दिखा जेल भेज दिया गया।

सोनू एक सामान्य परिवार से है जो दैनिक मजदूरी कर घर चलाते थे जिसे एसओ द्वारा फसाया गया है।

इस मामले में संघ द्वारा मामले की जांच करा निर्दोष को न्याय दिलाने की।मांग की गयी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhat
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular