कुशीनगर : विशुनपुरा थाना पुलिस ने दो ऐसे लोगों पकड़ा है।जो सीधे साधे लोग जो एटीएम से पैसा निकालने जाते उनकी मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड लेते ,पिन कोड पूछते और मशीन में कार्ड लगाकर कह देते की कार्ड काम नही कर रहा।
तथा उनका एटीएम कार्ड अपने पास रख नकली डमी एटीएम कार्ड दे देते।और उनके कार्ड से पैसे निकाल लेते थे।
इस तरह आम जन की गाढ़ी कमाई को निकाल लेते थे।लगातर इस तरह की शिकायत पुलिस को लगातार मिल रही थी।वही आज विशुनपुरा एसओ मय हमराह बैंकों और एटीएम की जांच के लिये निकले थे।
कि दो संदिग्ध व्यक्ति एटीएम से पैसे निकलकर भाग रहे दो शातिर अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा जिनकी पहचान पंकज सिंह पुत्र सत्तन सिंह निवासी पकड़ी गोसाई थाना तुर्कपट्टी,तथा प्रदीप सिंह पुत्र वंशबहादुर सिंह निवासी पकड़ी गोसाई थाना तुर्कपट्टी के रूप में हुई।
जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस को दोनों के पास से 40650 रुपये व 9 अदद ATM कार्ड और एक अदद कट्टा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।
पुलिस इन दोनों के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी व आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।