देवरिया : देवरिया कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के 07 सदस्यों को पकड़ा है साथ ही उनसे चोरी की 19 मोटरसाइकिल बरामद की है।
जिसे देवरिया सहित गोरखपुर,सिवान व अन्य पड़ोसी जनपदों से चुराई गयी है।
इस बाबत पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने जारी बयान में बताया कि देवरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक व टीम द्वारा अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के 07 सदस्यों को पकड़ा है।साथ ही 19 मोटरसायकिल बरामद हुई।
जांच में दो बाइक गौरीबाजार थाना, एक खुखुंदू थाना, एक गोरखपुर के चौरी चौरा तथा एक बिहार के सिवान जिले के थाना में चोरी के मामले दर्ज है।
और बाकी के बारे में जांच की जा रही है,वही इस बड़ी कामयाबी पर एडीजी गोरखपुर जोन द्वारा टीम को 15 हज़ार देने की घोषणा की है।
देवरिया पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19 चोरी की मोटरसाईकिल बरामदगी के संबंध में पुलिस अधीक्षक देवरिया की बाइट। @Uppolice @dgpup @AdgGkr @diggorakhpur pic.twitter.com/GSD9eCSa1A
— DEORIA POLICE (@deoriapolice) July 13, 2020