पूर्व भटनी एसएचओ गिरफ्तार,व नौकरी से बर्खास्त

0
1505

देवरिया :आखिकार भटनी के पूर्व एसएचओ भीष्मपाल कानूनी गिरफ्त में आ गये।अपने ऊपर मामला दर्ज होते ही जिले से बाहर भागना भी कामयाब नही हुआ।

उनके पीछे लगी एसओजी टीमों ने पकड़ लिया, साथ डीआईजी गोरखपुर द्वारा सख्त कार्यवाही करते हुये नौकरी से बर्खास्त कर दिया।

जैसा कि आप सभी जानते है भटनी थाना में जमीन विवाद से जुड़े मामले में थाना आयी मा बेटी से थाने में एसएचओ भीष्मपाल द्वारा अश्लील हरकत की गयी थी।

जिसका मा बेटी ने विडियो बना लिया था वायरल होने पर मुकदमा दर्ज हुआ, फरार होने पर 25 हज़ार का इनाम घोषित हुआ।और पकड़े जाने पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.