कुशीनगर : रविवार देर रात आये कोरोना जांच रिपोर्ट में 16 नये लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
पडरौना क्षेत्र में 07 मामले है जिनमे 04 पडरौना नगर के औंकार वाटिका कॉलोनी से एक ही परिवार के लोग है।
सेवरही
- बहादुरपुर – 02
पडरौना
- औंकार वाटिका कॉलोनी, पडरौना नगर – 04
- सीएचसी कुबेरस्थान – 01
- सखवनीया बुजुर्ग – 01
- कसिया, होरालपुर* – 01
हाटा
- करमही – 01
- हाटा – 02
रामकोला
- कुशमहा – 01
कप्तानगंज
- दुबौली मंदिर – 01
तमकुहीराज
- जंगल घोरट – 01
दुदही
- सूची में पता दर्ज नही,केवल नंबर दर्ज
अब तक
- अब तक कुल मामले : 393
- अब तक इलाज से स्वस्थ ठीक हुये : 222*
- एक्टिव मरीज : 164*
- कोरोना से मौत : 07
वही जनपद के सेवरही नगर पंचायत व पडरौना नगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए,सेवरही में 07 दिन के लिये लॉक डाउन लगाया है।
साथ ही पडरौना में 14 दिनों के लिये लॉक डाउन लगाया गया जो 20 जुलाई से प्रभावी है।