पत्नी नाराज होकर घर से गयी तो पति अपने मासूम बच्ची के साथ मोबाइल टावर पर चढ़ा

0
903

देवरिया :रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में एक युवक अपनी 05 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ मोबाइल टावर पर चढ़ गया।

उसकी मांग थी कि नाराज होकर घर से गयी पत्नी को बुलाया जाये नही तो वह टावर से बेटी सहित कूद जान दे देगा।

सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने उसे किसी तरह समझा बुझाकर उतरवाया व उसकी पत्नी को बुलवा दिया।

साथ ही पुलिस ने इसके विरुद्ध शांति भंग करने के मामले में 151 तहत मामला भी दर्ज किया है।युवक का नाम दिलशाद बताया जा रहा है।

पति-पत्नी में किसी बात पर विवाद होने पर इसकी पत्नी घर से नाराज होकर चली गयी जिसके बाद यह उसे बुलाने की मांग को लेकर टावर पर चढ़ गया।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.