गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हज़ार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

0
1530

कुशीनगर : रविवार को थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा वार्ड नं0 23 रहमत नगर सब्जीमण्डी के पास से थाना हाटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 201/2019 धारा 3(1) UP गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित फरार चल रहा

अभियुक्त अमित तिवारी पुत्र लालबाबू तिवारी साकिन वार्ड 23 रहमत नगर सब्जी मण्डी कस्बा हाटा थाना हाटा को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली।

अमित तिवारी की गिरफ्तारी हेतु 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.