कुशीनगर : बीते 06 अगस्त को रामकोला थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के पास स्वर्ण व्यवसायी कृष्ण वर्मा को गोली मारकर लूट का प्रयास किया गया था।
जिनकी इलाज के दौरान 04 दिन बाद मृत्यु हो गयी थी।जिसके संबंध में थाना रामकोला पर मु0अ0सं0 199/2020 धारा 394/302 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
घटना के खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने स्वाट टीम और रामकोला थाना पुलिस की टीम को लगाया था।
शनिवार 15 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर रामकोला थाना क्षेत्र के विशुनपुरा तिराहा के से पास से उपरोक्त घटना से संबन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त विशाल गुप्ता पुत्र उमाशंकर गुप्ता साकिन पकड़ियार नौगावां थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को एक अदद अवैध शस्त्र मय कारतूस 315 बोर व एक अदद चोरी की मोटर साईकिल पैशन प्रो नं 0 UP 57 F 9650 के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार विशाल गुप्ता ने पूछताछ में स्वीकार किया2 कि लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के सामने मैने अपने दो अन्य साथियो
1.सिन्टू सिंह पुत्र मन्टू सिंह साकिन जवही नरेन्द्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर ,
2.अजय सिंह उर्फ गुड्डू बाबा निवासी छपरा ( बिहार ) के साथ स्वर्णकार को गोली मारकर लूट का प्रयास किये थे।
गिरफ्तार अभियुक्त के दोनों साथी अभी फ़रार है जिनकी तलास पुलिस कर रही है।
वही पुलिस द्वारा बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 204/2020 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भा.द.वि. ब मु 0 अ 0 सं 0 205/2020 धारा 3/25 आर्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में 1.प्रभारी निरीक्षक करुणेश प्रताप सिंह थाना रामकोला,उ0 नि0 जगमोहन राय,उ नि 0 विवेकानन्द यादव,का 0 अमित कुमार सिंह का0 बालेन्दू पाल,का0 संदीप यादव,स्वाट टीम प्रभारी आनन्द कुमार गुप्ता जनपद कुशीनगर ,का 0 शिवानन्द सिंह,का 0 रणजीत यादव,का 0 चन्द्रशेखर यादव,का0 शशिकेश गोस्वामी,सर्विलांस सेल से का0 चन्द्रभान वर्मा शामिल रहे।