कुशीनगर :जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमे केदली(55) महिला रामकोला थाने के एक दरोगा व महिला सिपाहियों पर पीटने का आरोप लगा,रोती बिलखती दिख रही है।
साथ ही अपने चाचा केदारनाथ पर जान से मरवाने का धमकी देने का आरोप लगा रही है।
महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेते हुये,प्रकरण की जांच सीओ खड्डा को सौंपी गई है।
क्या है मामला– मामला दो बहनों के बीच जमीन विवाद से जुड़ा है जो दोनों मायके गांव परोरहा में नवासा पर रहती है।इनके बीच जमीन का विवाद कोर्ट में चल रहा है।
इसी से समन्धित विवाद पर दोनों बहन रामकोला थाना गयी थी।पीड़ित महिला का कहना है कि बहन घर पर विवादित जमीन पर टंकी बनवा रही थी।
जिसका मैं वीडियो बना रही थी, परन्तु कैमरा बंद करना भूल गयी।इसी बीच थाने चली आई जंहा दरोगा व महिला सिपाही ने वीडियो बनाने के आरोप में में बेरहमी से पीटा।
अब देखना है कि सीओ खड्डा की जांच में क्या निकलता है ?