आजमगढ़ में हेलीकॉप्टर क्रैश, हेलीकॉप्टर में सवार थे दो लोग,पायलट की मौत

0
1943
Helicopters crash

आजमगढ़ : आजमगढ़ से एक बड़ी ख़बर आ रही है जहां सरायमीर थाना क्षेत्र के मनजीतपट्टी कुसहां के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश होकर खेत मे गिरा है।

जिसमे बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर में पायलट सहित 02 लोग मौजूद थे।जिसमें एक कि मौत की ख़बर सामने आ रही है।

जबकि दूसरा व्यक्ति के बारे में जानकारी अभी तक सामने नही आई है।वही मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुँच चुके है।

साथ ही इस हेलीकॉप्टर के बारे में स्पष्ट नही हो पाया है कि यह हेलीकॉप्टर निजी है या सरकारी

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.